अयोध्या में नहीं थमेगा विकास का पहिया, सीवर लाइन से जुड़ेंगे 28 हजार घर

– अमृत योजना के अंतर्गत 274 करोड़ से बिछाई जाएगी 126 किमी की सीवर लाइन

– अयोध्या कैंट और धाम के बीच विभिन्न मोहल्लों के घरों को सीवर लाइन से जोड़ने की योजना

– चुनाव खत्म होते ही अयोध्या को एक बार फिर संवारने में जुटी योगी सरकार

अयोध्या, 5 जून। चुनाव परिणाम चाहे जो आए हों, मगर योगी सरकार प्रभु श्रीराम की नगरी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में जुटी रहेगी। आचार संहिता की वजह से रुके हुए काम एक बार फिर शुरू होने जा रहे हैं। योगी सरकार ने अयोध्या को चमकाने की अपनी कवायदों को तेज गति से अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत योजना के तहत दूसरे चरण में 274 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके माध्यम से अयोध्या कैंट और धाम के तकरीबन 28 हजार घरों को सीवर कनेक्शन का लाभ मिल सकेगा।

अयोध्या धाम को भी मिलेगा लाभ
बताया गया है कि सीवर लाइन बिछाने के लिए शुरू हुआ प्रथम चरण का काम एक माह में पूरा हो जाएगा। अमृत योजना के दूसरे चरण में अयोध्या कैंट के कौशलपुरी, रामनगर, खोजनपुर, नाका, जनौरा, देवकाली, लालबाग और मकबरा समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत कुल 126 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन अलग-अलग हिस्सों में बिछाई जाएगी। इसका लाभ अयोध्या धाम को भी मिलेगा। धाम के जिन इलाकों में अभी तक सीवर लाइन नहीं बिछ सकी है, वहां दस किमी लंबी सीवर लाइन भी बिछेगी।

सीवर से जुड़ जाएंगे कैंट और धाम के लगभग सभी घर
जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता आनंद दुबे ने बताया कि दूसरे चरण में सीवर लाइन बिछाने के साथ चार सीवेज पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। अमृत योजना के प्रथम चरण के तहत चल रहा सीवर लाइन बिछाने का काम भी अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत शहर के ज्यादातर हिस्सों में काम पूरा हो गया है। अभी चौक क्षेत्र में काम चल रहा है। इसके बाद गुदड़ी बाजार चौराहा इलाके में सीवर लाइन बिछाई जानी है। साथ ही चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के हिस्से में काम होना अभी शेष है। पहले और दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद अयोध्या कैंट और धाम के लगभग सभी घर सीवर से जुड़ जाएंगे। इसके बाद सिर्फ नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के 49 गांव बचेंगे।

Leave a Comment