- योगी जी जैसा साथी मेरे लिए गर्व की बात : नरेन्द्र मोदी
- – अलीगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर की योगी आदित्यनाथ की तारीफ
- – कहा, केवल बुलडोजर से नहीं है योगी की पहचान
- – विकास को नई ऊंचाइयों पर ले गये हैं योगी आदित्यनाथ : प्रधानमंत्री
- – ओडीओपी का योगी का मिशन, आज पूरे देश में नई इज्जत बना रहा : नरेन्द्र मोदी
अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि योगी जी जैसा साथी होना उन्हें गर्व की अनुभूति देता है। पीएम मोदी ने यहां आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। योगी जी की सरकार में अपराधियों में हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़ें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग योगी जी की पहचान केवल बुलडोजर से करते हैं उन्हें अपनी आंख खोल लेना चाहिए। कहा कि यूपी में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास हुआ, उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है। ओडीओपी का उनका मिशन आज पूरे देश में नई इज्जत प्राप्त कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में अगर विकास को नई ऊंचाइयों पर कोई ले गया है तो योगी जी की सरकार लेकर गई है। काशी का सांसद होने के नाते ये मेरे भी माननीय मुख्यमंत्री हैं। मैं गर्व की अनुभूति करता हूं कि मेरे पास ऐसे साथी हैं।