महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देख अभिभूत हुईं उमा भारती, सीएम योगी की जमकर तारीफ की

– पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की हुई शुरुआत 

– 1977 से कर रही हूं महाकुम्भ में स्नान, तीर्थ यात्रियों के लिए पहले नहीं देखी ऐसी व्यवस्था- उमा भारती

– बोलीं उमा भारती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करोड़ों भारतवासियों की ओर से मेरा अभिनंदन

महाकुम्भ नगर, 13 जनवरी। पौष पूर्णिमा के शाही स्नान के साथ प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। देश और दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सोमवार को प्रयागराज पहुंची पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देखकर अभीभूत दिखी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन की जमकर तारीफ की।

उमा भारती ने कहा कि वो सोमवार सवेरे श्री प्रयागराज पहुंच गई। जब वो श्री प्रयागराज जं. रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए। उनको स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएं, सुरक्षा इतनी अच्छी लगी जो आज तक नहीं देखी। ठंड के बारे में जो भ्रम था उतनी नहीं है फिर भी योगी सरकार ने ठंड से मुकाबले की भी बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है।

उमा भारती ने कहा कि 1977 से मैंने श्री प्रयागराज के महाकुम्भ में स्नान शुरू किया है। तब से लेकर इस महाकुंभ तक यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा, सुविधा, प्रशासन एवं पुलिस का अतिविनम्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा। धन्य है भारत, धन्य है श्री प्रयागराज और धन्य है महाकुंभ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का करोड़ों भारतवासियों की ओर से मेरा अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *