कानपुर नगर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दौरान महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र की दो महिला बीएलओ ने अपने दायित्व को समय से पहले पूरा कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बूथ संख्या 423 हजरतपुर की बीएलओ गीता देवी और बूथ संख्या 454 सिकटीहा की बीएलओ मंजूषा देवी ने शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण, संग्रह और बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य अंतिम तिथि से आठ दिन पहले ही पूरा कर लिया।
हर घर पहुंचकर किया डेटा संग्रह, समय से पहले डाला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
हजरतपुर बूथ 423 पर कुल 498 और सिकटीहा बूथ 454 पर कुल 701 मतदाता पंजीकृत हैं। दोनों बीएलओ ने घर-घर जाकर फॉर्म भरवाए, समय पर संग्रह किए और उन्हें समयबद्ध ढंग से मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटाइज कर अपलोड कर दिया।

फ्रैक्चर के बावजूद नहीं ली छुट्टी, किया पूरा समर्पण के साथ कार्य
7 नवंबर को बीएलओ गीता देवी के हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने अवकाश लेने के बजाय अपने दायित्व को प्राथमिकता देते हुए SIR अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और निर्धारित समय से पहले पूरा कार्य कर ‘लोकतंत्र प्रहरी’ का उदाहरण पेश किया।
‘बीएलओ ऑफ द डे’ सम्मान, एसडीएम और डीएम ने की सराहना
उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने तहसील सभागार में दोनों बीएलओ को सम्मानित किया और अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों बीएलओ को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं।
