रामोत्सव 2024: मुख्यमंत्री योगी ने रामलला व हनुमानगढ़ी मन्दिर में किया दर्शन-पूजन

  • रामोत्सव 2024: मुख्यमंत्री योगी ने रामलला व हनुमानगढ़ी मन्दिर में किया दर्शन-पूजन
  • नए साल में सीएम की रामनगरी की पहली यात्रा भी विकास पर रही फोकस

अयोध्या । नए साल में रामनगरी की पहली यात्रा पर मंगलवार को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए। यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री रामलला के दरबार में गए और शीश नवाया। सीएम ने यहां प्रदेशवासियों के सुखी-स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को यहां पूजन-अर्चन किया था।

गौरतलब है कि नए साल में सीएम की रामनगरी की पहली यात्रा भी विकास पर ही फोकस है। दर्शन-पूजन के उपरांत सीएम ने विकास से जुड़ी योजनाओं-परियोजनाओं का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राममंदिर से जुड़े कार्यों का अवलोकन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *