आमजन के लिए स्तंभ बन रही है मोदी-योगी सरकार

  • आमजन के लिए स्तंभ बन रही है मोदी-योगी सरकार
  • परिवार के मुखिया की मृत्यु पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से आच्छादित होता है परिवार
  • परिवार को आर्थिक सहयोग कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है सरकार

वाराणसी। किसी परिवार की रीढ़ मुखिया या कमाने वाला व्यक्ति होता है। यदि उसकी अकस्मात मृत्यु हो जाये तो परिवार का आर्थिक ताना-बाना टूट जाता है। मोदी-योगी सरकार ऐसे ही परिवारों के लिए स्तंभ बनकर खड़ी हो गई और मुखिया के मौत के बाद उसे आर्थिक सहयोग कर रही है। इससे परिवार वालों को आर्थिक चुनौतियों का सामना न करना पड़े। योगी सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से मदद कर रही है।

2017 में उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के हित में बहुत से कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया। वहीं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से भी जरूरतमंदों को आच्छादित किया। वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2006 और 2022 -23 में 2879 परिवारों को वित्तीय सहायता देकर संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 601.80 लाख और वित्तीय वर्ष 2022 -23 में 863.70 लाख रुपये से परिवारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गई है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जाता है। इस योजना के माध्यम से यदि गरीब परिवारों के एकमात्र आय अर्जित करने वाले सदस्य (स्त्री-पुरुष) की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में परिवार के सदस्य को 30,000 की राशि प्रदान की जाती है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति ख़राब न हो और उस परिवार को किसी पर निर्भर न रहना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *